Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना खंड के 3 गावों में किया धन्यवादी दौरा

विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ विकास राशि भी जारी की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सावन के दूसरे सोमवार को कनीना विकास खंड के गांव बागोत, स्याणा व सेहलंग में पंहुचकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया। सबसे पहले वे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना-धन्यवादी दौरे पर पंहुची प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का स्वागत करते ग्रामीण।-निस
Advertisement

विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ विकास राशि भी जारी की

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सावन के दूसरे सोमवार को कनीना विकास खंड के गांव बागोत, स्याणा व सेहलंग में पंहुचकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया। सबसे पहले वे बागोत पहुंची जहां प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनता के बेहतर स्वास्थ्य व सुख-शांति की कामना करते हुए कहा कि सावन माह भक्ति ओर आत्मिक शुद्धि का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि बागोत गांव में विकास कार्यों के लिए 45 लाख रुपये पंचायत समिति की ओर से तथा 10 लाख रुपये उनके कोटे से अलाॅट किए हैं। उसके बाद वे सेहलंग पहुंची जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। आरती राव ने कहा कि सेहलंग व बागोत के ग्रामीणों की पिछले समय से एनएच 152डी पर वाहनों के उतार-चढाव के लिए प्रवेश मार्ग बनाने की मांग की जा रही थी।

Advertisement

एनएचएआई की रूलिंग के मुताबिक ऐसा वहीं हो सकता था जहां स्टेट हाइवे की क्रासिंग होती है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पैरवी करते हुए खैरडी मोड से कांटी-खेडी तक के सडक मार्ग को पिछले समय स्टेट हाईवे का दर्जा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को एनएचएआई को भेजा हुआ है जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा।

इसी प्रकार स्याणा गांव में उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सीताराम यादव, सीएमओ डाॅ अशोक कुमार, एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, डीएसपी निदेश कुमार, बीडीपीओ नवदीप सिंह, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, थाना इंचार्ज सज्जन सिंन के अलावा पंचायत समिति कनीना के प्रधान जेपी यादव, पोता के सरपंच हरिओर आर्य, विनीत सेहलंग, नरेंद्र शास्त्री छितरोली, सूबेदार सुखबीर सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
×