Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी को लेकर अलर्ट, बनाया आइसोलेशन वार्ड

भिवानी, 8 जनवरी (हप्र) एचएमपीवी वायरस का अभी हरियाणा में कोई केस नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने को लेकर अलर्ट मोड पर है। भिवानी के सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, साथ ही विभाग...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 8 जनवरी (हप्र)

एचएमपीवी वायरस का अभी हरियाणा में कोई केस नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने को लेकर अलर्ट मोड पर है। भिवानी के सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, साथ ही विभाग के डॉक्टरों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यह बात भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य ने कही। उन्होंने बताया कि यह बीमारी छींक व खांसी के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों में फैलती है।

Advertisement

पांच माइक्रो ग्राम के कम से एरोसाल या कहे छींक के भापकण से यह बीमारी फैलती है। यह मुख्य तौर पर फेफड़ों से संबंधित बीमारी है। एक बार छींकने पर डेढ़ मीटर तक उसका प्रभाव रहता है। ऐसे में इंफेक्शन जनित इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को छींकते व खांसते समय सोशल डिस्टेंनिसंग रखने के साथ ही रूमाल या मास्क का प्रयोग करना चाहिए। कफ की बीमारी संबंधित एटीकेट्स को अपनाने पर यह बीमारी नहीं फैलती।

Advertisement

इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति 70 से 80 प्रतिशत तक खुद रिकवर हो जाते हैं। पांच साल से कम आयु के बच्चों व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को इस बीमारी में सावधानी न रहने पर दिक्कत हो सकती है। इंफेक्शन होने पर डॉक्टर को दिखाया जाना चाहिए। कैंसर व डायबटिज से पीड़ित व्यक्ति को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बतााया कि बीमारी से बिल्कुल घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। गौरतलब है कि इस वायरस के देश में अब तक 8 केस मिल चुके हैं।

Advertisement
×