कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बनाया स्पेशल वार्ड
चरखी दादरी/भिवानी, 23 मई (हप्र)
हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारियों को नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद चरखी दादरी में विभाग द्वारा पीड़ितों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाकर नोडल नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया। वहीं सभी अस्पतालों में आरटीपीसीआर किट के अलावा सुरक्षा उपकरण रखने के आदेश दिए गए हैं। सीएमओ डा. जितेंद्र ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को डेंगू और पानी से फैलने वाली बीमारियों से भी सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं भिवानी के मुख्य चिकित्सा डा. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में आईसोलेशन वार्ड बनाए जाने के साथ ही अस्पताल क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का प्रोटोकॉल अपनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति को बुखार, खांसी व गला खराब होने के लक्षण हों, वह योग्य चिकित्सक से इसकी जांच करवाए, ताकि कोरोना जैसे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।