जुलाना में 25 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच
अमर ज्योति फाउंडेशन ने मंगलवार को जुलाना के वार्ड-13 में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें 25 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच हुई। सीजेएम मोनिका ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर...
Advertisement
Advertisement
अमर ज्योति फाउंडेशन ने मंगलवार को जुलाना के वार्ड-13 में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें 25 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच हुई। सीजेएम मोनिका ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर बुजुर्गों के इलाज में बड़ा योगदान देते हैं। इससे पहले भी ओल्ड एज होम में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते रहे हैं। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ. अंजली, सामान्य रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गितांशु, इरफान व अर्जुन सहायक ने बुजुर्गों की जांच की और टेस्ट किए और उन्हें दवाइयां बांटी। इस अवसर पर जिला समाज एवं कल्याण अधिकारी सरोज देवी मौजूद रही। उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन सम्बन्धी समस्या व जनकल्याणकारी योजनाओं में आ रही समस्याओं की जानकारी ली तथा समस्याओं के समाधान भी किए।
Advertisement