शिविर मेें 453 लोगों की स्वास्थ्य जांच
छोटूराम नगर में रविवार को डॉ. संजय सिंह अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल की अनुभवी मेडिकल टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में 453...
बहादुरगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मौजूद डॉ. संजय सिंह अस्पताल से डॉक्टर, आयोजक व अतिथ। -निस
Advertisement
छोटूराम नगर में रविवार को डॉ. संजय सिंह अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल की अनुभवी मेडिकल टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में 453 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की। शिविर का उद्घाटन नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के प्रतिनिधि समाजसेवी रमेश राठी और पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे ने किया।
शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम में शामिल डाॅ. संजय सिंह, डाॅ. रमेश, डाॅ. तरुणा, डाॅ. नवीन मलिक और पीआरओ सोनू की टीम ने लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों और सामान्य बीमारियों से संबंधित परीक्षण किया।
Advertisement
इस मौके पर सुशील राठी, कृष्ण प्रसाद, हीरालाल, नवल किशोर, योगेश, विनोद सिंह, भोला प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अनिल रविदास, जयराम आदि मौजूद थे।
Advertisement
×