कुलपति की सदबुद्धि के लिए किया हवन, जलाई डीएमसी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) के छात्रों ने आमरण अनशन के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को विवि के गेट नंबर चार के समीप धरनास्थल पर कुलपति की सदबुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। हवन के अंत में एक पूर्व छात्र मनोज ने अपनी ओरिजनल डीएमसी हवन यज्ञ की पूर्णाहुति में डाल दी। वहीं छात्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने उनको धरनास्थल पर कूलर लाने की भी इजाजत नहीं दिया और उनके द्वारा लाई गई दरियां भी जब्त करके अपनी गाडिय़ों में रख ली। कुलपति की मौजूदगी में छात्रों के सिर पर लाठियों से जानलेवा हमला करने की घटना के बाद चले लंबे आंदोलन के बाद विद्यार्थियों को दिए गए आश्वासन पूरे ना करने के विरोध में छात्रों ने बुधवार को विवि के गेट नंबर चार के पास धरना दिया था। बाद में सर्वसम्मति से फैसला लिया और छह छात्र आमरण अनशन पर बैठे गए। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी। अनशन पर बैठने वाले छात्रों में दीपांशु, आशु ठाकुर, मोहित, राहुल, योगेश और अजय कालीरामणा शामिल हैं।
छात्रों ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगें पहले जैसी ही हैं। धरना-प्रदर्शन के दौरान दर्ज की गई एफआईआर को तुरंत वापस लिया जाए। सीएसओ, रजिस्ट्रार और कुलपति के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच एक स्वतंत्र और उच्च स्तरीय समिति से करवाई जाए, जिसमें छात्रों द्वारा प्रस्तावित सेवानिवृत्त प्रोफेसर भी शामिल हों। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन यह लिखित आश्वासन दे कि प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी और अकादमिक काउंसिल में छात्रों द्वारा प्रस्तावित दो छात्र प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। छात्रों ने दो टूक कहा है कि अब वे खाली आश्वासन या टालमटोल से संतुष्ट नहीं होंगे। जब तक उनकी सभी मांगों को मानकर लिखित रूप से लागू नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन, धरना और अनशन
जारी रहेगा।