एचएयू ने विकसित की गेहूं की नई किस्म
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएचएय) के गेहूं एवं जौ अनुभाग ने गेहूं की पछेती किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की गई है। डब्ल्यू एच 1309 किस्म अन्य सभी किस्मों की तुलना में गर्मी के प्रति अधिक सहनशील है।...
Advertisement
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएचएय) के गेहूं एवं जौ अनुभाग ने गेहूं की पछेती किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की गई है। डब्ल्यू एच 1309 किस्म अन्य सभी किस्मों की तुलना में गर्मी के प्रति अधिक सहनशील है। इस नई किस्म को विकसित करने में वालों में डॉ. विक्रम सिंह, एमएस दलाल, ओपी बिश्नोई, दिव्या फोगाट (स्वर्गीय), योगेंद्र कुमार, हर्ष, सोमवीर, वाईपीएस सोलंकी, राकेश कुमार, गजराज दहिया, आर.एस. बेनीवाल, भगत सिंह, रेणु मुंजाल, प्रियंका, पवन कुमार व शिखा का इस किस्म को विकसित करने में अहम योगदान रहा।
Advertisement
Advertisement