हसला की जिला कार्यकारिणी घोषित
भिवानी, 12 मई (हप्र)
यहां सोमवार को हसला की बैठक जिला प्रधान महेंद्र मान की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए जिला प्रधान महेंद्र मान ने सभी पदाधिकारियों से ताकत से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। मान ने राज्य प्रधान सतपाल सिंधु व खंड प्रधानों से विचार-विमर्श कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया।
इसमें रामधन शास्त्री को संरक्षक, प्रवेश गौतम को संयोजक, डा. राजीव वत्स को महासचिव, अनिल कुमार को उपमहासचिव, विनय दहिया को वरिष्ठ उपप्रधान, सुमन को वरिष्ठ महिला उपप्रधान, आशा सांगवान, नरेश महता, सत्येंद्र मलिक, डा. बिजेंद्र ग्रेवाल, सरोज श्योराण सिवानी, दीपिका कालिया को उपप्रधान, डा. कुलदीप लेघा को कोषाध्यक्ष, पवन फौगाट को उप कोषाध्यक्ष सतबीर सोनी को संगठन सचिव, विजय कुमार व राजेंद्र सिंह को संगठन उपसचिव, रानी ओबरा, विजय कुमार मंढ़ौली, राकेश कुमार, राम तिलक, सोनू , राजेश श्योराण मंढ़ोली, दुष्यंत कुमार चहड़ को सचिव, मनोज कुमार झुपा खुर्द, संजय कुमार निगाना, डा. नवीन काजल संयुक्त सचिव, जोगेंद्र रंगा को ऑडिटर व उर्मिला दुहन को प्रेस सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई।