मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क हादसे में हरियाणवी भजन गायक दिनेश की मौत

जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास जींद-रोहतक मार्ग पर बीती रात करसोला गोव निवासी हरियाणवी भजन गायक दिनेश की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जींद...
मृतक दिनेश का फाइल फोटो। -हप्र
Advertisement

जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास जींद-रोहतक मार्ग पर बीती रात करसोला गोव निवासी हरियाणवी भजन गायक दिनेश की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जींद के नागरिक

अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

रात को करीब तीन बजे जुलाना क्षेत्र से गुजरने जींद रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव निवासी 32 वर्षीय दिनेश के रूप में है। बताया जाता है कि हरियाणवी भजन गायक दिनेश व उसके दो अन्य साथी कांवड़ियों के शिविर में गाना-बजाना करने के लिए गए हुए थे। मध्यरात्रि के बाद जब वे जुलाना से रोहतक की तरफ जा रहे थे तो किलाजफरगढ़ गांव के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। दिनेश अपने दोनों साथियों को एक होटल पर छोड़कर पेट्रोल लेने के लिए जुलाना की तरफ पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जब वह होटल से लगभग 200 मीटर की दूर पहुंचा तो उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश भजन कीर्तन कर अपने परिवार का पेट पालता था। उसके परिवार में एक बेटी व दो लड़के हैं।

Advertisement
Show comments