मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणवी गायक मीता बरोदा पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा

सोनीपत में हरियाणवी गायक मीता बरोदा उर्फ अमित पर उसके गांव के एक युवक ने गोली चला दी। इस हमले में गायक अमित बाल-बाल बच गए। हमलावर ने जब तीसरा फायर किया तो वह मिस हो गया जिसके बाद गायक...
हरियाणवी गायक अमित उर्फ मीता बरोदा
Advertisement

सोनीपत में हरियाणवी गायक मीता बरोदा उर्फ अमित पर उसके गांव के एक युवक ने गोली चला दी। इस हमले में गायक अमित बाल-बाल बच गए। हमलावर ने जब तीसरा फायर किया तो वह मिस हो गया जिसके बाद गायक व उसके चचेरे भाइयों ने उसे पकड़ कर पिस्तौल छीन ली। गायक पर हमला विधानसभा चुनाव के समय हुई कहासुनी की रंजिश में किया गया था। बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।

चुनावी रंजिश को लेकर हमलावर ने घटना को दिया अंजाम

गांव बरोदा का अमित उर्फ मीता बरोदा गुरुग्राम में रहता है और वहीं पर काम करता है। अमित ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार को वह गांव आया था और रात को अपने चचेरे भाई जय सिंह, धर्मवीर व जगदीश के साथ दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के निकट पुश्तैनी जमीन पर मिट्टी डालने के काम को देखने गया था। वह यहां पर फार्म हाउस तैयार करवा रहा है। रात करीब 10 बजे उसके गांव का मंजीत एक-डेढ़ एकड़ दूर गाड़ी रोकर पैदल उनके पास आया। मंजीत आते ही विधानसभा चुनाव की रंजिश के चलते गाली देने के साथ मारने की धमकी देने लगा। उसे समझाया गया कि अब चुनाव खत्म हो चुका है और विवाद भी खत्म हो चुका था, लेकिन वह नहीं माना।

Advertisement

इस बीच मौका पाकर उसने पिस्तौल निकाली और हवाई फायर कर दिया। बाद में अमित पर भी फायर कर दिया। अमित के चचेरे भाइयों ने मंजीत को पकड़कर एक पिस्तौल तो छीन ली मगर वह अपनी दूसरी पिस्तौल लेकर भाग निकाली। सूचना मिलने पर बरोदा थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पिस्तौल को पुलिस को सौंप दिया।

निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यक्रम में गाना गाकर मांगा था समर्थन

अमित का कहना है कि उसने विधानसभा चुनाव में बरोदा हलका में एक निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यक्रम में गाना गाया था और उनके लिए लोगों से समर्थन मांगा था। इसके बाद मंजीत ने फोन करके उसे धमकाया। वह दूसरे प्रत्याशी का समर्थन कर रहा था। अमित के अनुसार उसने उस समय मंजीत से कहा था कि वह तो गायक है, अगर तुम बुलाओगे तो वहां भी आ जाएगा और तुम्हारा समर्थन मांग लेगा। चुनाव के बाद मामला शांत हो गया था। अमित के अनुसार करीब 7 माह पहले उसने गोहाना में एक प्लॉट का सौदा किया था, जिसमें मंजीत व उसके साथियों ने हस्तक्षेप करके उस सौदे को नहीं होने दिया। उसके तीन लाख रुपये भी फंस गए।

     गानों से सामाजिक संदेश भी देते हैं

अमित अपने गानों के जरिए लोगों को सामाजिक संदेश भी देते हैंं। वे शराब को छोडऩे का संदेश भी दे चुके हैं। उनका गाना ‘धारी भाभी होवै से नाराज मैने पीनी छोड़ दी’

काफी फेमस हुआ था। वह मनोरंजन के अलावा सामाजिक बुराइयों पर कई गाने बना चुका है।

हरियाणवी गायक मीता बरोदा के ताऊ के लड़के का दोस्त था मंजीत

अमित ने बताया कि मंजीत उसके ताऊ के लड़के जोगेंद्र का अच्छा दोस्त था। जोगेंद्र और मंजीत पहले एक साथ कुश्ती करते थे। मंजीत उसके ताऊ के लड़के के घर खूब आता-जाता था। जोगेंद्र का कुछ समय पहले निधन हो गया था, जिसके बाद मंजीत ने आना-जाना बंद किया था।

अमित की शिकायत पर केस दर्ज दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिकायतकर्ता के अनुसार विधानसभा चुनाव के समय हुई कहासुनी की रंजिश में आरोपी ने फायरिंग की।

महिपाल, प्रभारी, बरोदा थाना

लोकप्रिय हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन

 

Advertisement
Tags :
कलाकारनिर्दलीय प्रत्याशीबरोदा हलकामीताहरियाणवी गायक मीता बरोदा
Show comments