कला के क्षेत्र में हरियाणा स्थापित करेगा नये कीर्तिमान
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 4 अप्रैल
हरियाणा फिल्म महोत्सव एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जो न केवल हरियाणा की संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश की प्रतिभाओं को भी नई पहचान देगा। यह बातें हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 का शुभारंभ करते हुए कही। खेल मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्यातिथि सिने फाउंडेशन, हरियाणा तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन हुए हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री के विकास पर जोर दिया।
युवाओं से नशे से बचने का आह्वान
खेल मंत्री गौरव गौतम ने इस अवसर पर युवाओं को नशे से बचने के लिए खेल व कला से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर एमडीयू में खेल मंत्रालय द्वारा एक्सीलेंस सेंटर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सेंटर आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस फिल्म महोत्सव के लिए भी 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि फिल्में न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि वे समाज में सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल कुमार ने सकारात्मक फिल्में बनाने पर फोकस करने की बात कही। पटकथा लेखिका अद्वैता काला ने कहा कि फिल्मों के जरिए पटकथा को मंच पर ला सकते हैं और दर्शकों के साथ अपने विचार साझा कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने कहा कि नाटक समाज को आईना दिखाता है और सिनेमा को संवेदनशील बनाता है। विश्व संवाद केन्द्र, हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. मार्कण्डेय आहूजा ने अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह फिल्म उत्सव हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री को नई दृष्टि देगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व संवाद केन्द्र के सचिव राजेश कुमार ने प्रतिष्ठित हरियाणवी संस्कृतिकर्मी पद्मश्री महावीर गुड्डू ने कार्यक्रम के प्रारंभ में शंखनाद किया। एमडीयू के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. रवि प्रभात ने अतिथियों का परिचय दिया।
इन फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
हरियाणा फिल्म महोत्सव में उड़ान, ब्रेनरोट, हरीगंगा, स्क्रीन का नशा, चौ. कौशल सिंह दहिया, द डिजिटल पैराडोक्स, वीर, ठाठ हरियाणा के, ग्राम विकास, शहीद, जीन्द, तमाश, आज से अभी से, महेंद्रगढ़- ए जर्नी थ्रू हिस्ट्री, शिक्षा की शक्ति, जोहड़ एक धरोहर, सोशल जाट, हाली की थाली, कलाकार-एक जरिया, सूरजकुंड, लड़कों को भी टोको, चूल्हा, गौरवशाली हरियाणा व सेवा परमो धर्म की स्क्रीनिंग की गई। स्पेशल स्क्रीनिंग में-बकरी और भोगा भगत फिल्म को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान चित्र साधना के सचिव अतुल गंगवार, हरियाणा फिल्म आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर, उपाध्यक्ष हरिओम कौशिक, सचिव डॉ. राकेश योगी समेत पदाधिकारी, एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एएस मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप मौजूद रहे।
देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका
रोहतक (हप्र) : खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की पहचान पहले एक कृषि प्रधान राज्य के रूप में होती थी, लेकिन अब यह खेलों का हब बन चुका है। यह बदलाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों के कारण संभव हुआ है। मंत्री गौरव गौतम ने गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईपीएस अधिकारी शिवचरण अत्री रहे। अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य एवं गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं के पदेन सचिव डॉ जयपाल शर्मा ने की। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया।