हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के छात्र अंकित आर्य को कैंपस प्लेसमेंट
हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के पीजी डिप्लोमा (बैडमिंटन) पाठ्यक्रम के छात्र अंकित आर्य का चयन मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर में हेड कोच के पद पर हुआ है। कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।
कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि अंकित आर्य का चयन इस बात का प्रमाण है कि खेल विश्वविद्यालय, राई द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा और प्रशिक्षण, खेल पेशेवरों को उत्कृष्ट करियर अवसर उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का उद्देश्य न केवल खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय खेल शिक्षा और प्रशिक्षण देना है, बल्कि उन्हें कैंपस प्लेसमेंट जैसी सुविधाओं के माध्यम से भविष्य के लिए सुरक्षित और उज्ज्वल करियर उपलब्ध कराना भी है।
अंकित आर्य की नियुक्ति से आने वाले विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
अंकित आर्य ने अपनी सफलता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा विश्वविद्यालय में पढ़ाई और प्रशिक्षण के दौरान मुझे राष्ट्रीय स्तर के कोचों व विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिला जिन्होंने मेरे करियर को नई दिशा दी। विश्वविद्यालय ने मुझे केवल तकनीकी और खेल संबंधी ज्ञान ही नहीं दिया बल्कि आत्मविश्वास और पेशेवर दृष्टिकोण भी विकसित किया। उन्होंने कहा कि वो कुलपति के आभारी हैं, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल हुई है।