Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Pradesh Trade Board : खनौरी बॉर्डर पहुंचे बजरंग गर्ग, अपने संगठन की तरफ से किसान आंदोलन को दिया समर्थन

Haryana Pradesh Trade Board supported the farmers' movement
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में मंगलवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रतिनिधियों से बात करते हुए। -हप्र
Advertisement

जींद, 14 जनवरी (हप्र) : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल  (Haryana Pradesh Trade Board) के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंगलवार को खनौरी बॉर्डर जाकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जजगीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और अपने संगठन का खुला समर्थन किसान आंदोलन और किसानों की मांगों को दिया।

गर्ग ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए। कई सालों से किसान अपनी मांगों को लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। पिछले किसान अंदोलन में भी लगभग 750 किसान शहीद हो गए थे। ताजा किसान अंदोलन में भी 2 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं।

Advertisement

किसान नेता की गिरती सेहत पर जताई चिंता

बजरंग गर्ग ने डल्लेवाल की लगातार गिरती सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर 50 दिनों से बैठे हैं। डल्लेवाल की सेहत काफी खराब होती जा रही है, जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है। सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। केंद्र सरकार कहती है कि किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद किया जाएगा।

Haryana Pradesh Trade Board : 'किसान फसल सस्ते दाम पर बेचने को मजबूर'

जब सरकार किसान की फसल एमएसपी पर खरीदने की बात कर रही है, तो केन्द्र सरकार को फसल एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाने में क्या दिक्कत है। हकीकत में किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे हैं, जबकि धान का एमएसपी 2320 रुपए प्रति क्विंटल था। सरकार द्वारा किसान की धान की खरीद नहीं करने पर किसान को मजबूरी में अपना धान 1800 रुपए से 2100 रुपए प्रति क्विंटल तक बेचना पड़ा।

झूठ बोल रही प्रदेश सरकार : Haryana Pradesh Trade Board

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीद करने की बात झूठ का पुलिन्दा है। हरियाणा में सिर्फ 17 फसलों की ही पैदावार होती है। ऐसे में हरियाणा सरकार कौन-सी 24 फसल एमएसपी पर खरीदती है, यह बताए। केंद्र सरकार की गलत नीतियों से किसान व आढ़ती बर्बाद हो रहा है। सरकार बड़ी-बड़ी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान व आढ़तियों का नुकसान कर रही है, जबकि किसान देश का अन्नदाता है। और देश की जनता का पेट भरता है।

मंडियां बंद करना चाहती है सरकार : गर्ग

गर्ग ने कहा कि सरकार अनाज पर आढ़तियों का कमीशन कम करके व कई अनाज पर कमीशन खत्म करके सरकारी मंडियां बन्द करने पर तुली हुई है, जो सरासर गलत है। सरकार को किसान की हर फसल मंडी के माध्यम से एमएसपी पर खरीदने का कानून बनाना चाहिए। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, प्रदेश सचिव कैलाश सिंगला, ऑल इंडिया टाइल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री रमेश गर्ग, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश सहसचिव सुरेश गोयल, सोशल मीडिया इंचार्ज मोहित बंसल, नरवाना उप प्रधान बॉबी जिंदल, उप प्रधान मोहित भोसला, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग आदि भी थे।

पाम ऑयल पर आयात शुल्क में वृद्धि से बढ़ेगी महंगाई : बजरंग गर्ग

व्यापारी की सरेआम हत्या से प्रदेशभर में रोष : बजरंग गर्ग

Advertisement
×