हरियाणा पुलिस अपराध पर पूरी तरह से करेगी कंट्रोल, प्रदेश छोड़ जाएंगे अपराधी : शत्रुजीत
चरखी दादरी, 21 जून (हप्र)
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस ने प्रदेश को अपराध मुक्त करने का संकल्प लिया है और इसी कड़ी में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस अपराध पर पूरी तरह से कंट्रोल करेगी और अपराधी प्रदेश छोड़ जाएंगे।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर शनिवार को जनता काॅलेज के सभागार में आयोजित नशामुक्त हरियाणा कार्यक्रम में चरखी दादरी को प्रदेश का पहला नशामुक्त जिला घोषित किया। इस दौरान कार्यक्रम में हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव, आईजी रोहतक रेंज वाई पूर्ण कुमार, दादरी एसपी अर्श वर्मा व महेन्द्रगढ़ एसपी पूजा वशिष्ठ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डीजीपी ने एसपी अर्श वर्मा के अलावा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की नशा मुक्त अभियान में सहयोग करने व उनकी मेहनत का आभार जताया। साथ ही कहा कि चरखी दादरी जिला के पंचायत व जन प्रतिनिधियों की बदौलत पुलिस ने अपना पहला पायदान का सफर पूरा कर लिया है।
कार्यक्रम में डीजीपी ने जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले सरपंच प्रतिनिधियों व पार्षदों को सम्मानित भी किया। डीजीपी ने मीडिया से बात करत हुए कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा के साथ-साथ अपराध मुक्त करने की पुलिस द्वारा विशेष पहल की जा रही है।
इसी कड़ी में जिला चरखी दादरी हरियाणा प्रदेश का पहला नशा मुक्त जिला घोषित किया है। इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में मैसेज जाएगा और आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। डीजीपी ने लोगों को नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने का आह्वान भी किया।