ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : एक अप्रैल से नेशनल हाईवे पर महंगा हो जाएगा सफर, टोल टैक्स में 5 रुपए की वृद्धि

जसमेर मलिक/हप्र जींद, 29 मार्च जींद जिले में एक अप्रैल से हाईवे का सफर महंगा हो जाएगा। खटकड़, बद्दोवाल और लुदाना टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों के लिए 1 अप्रैल से टोल फीस में पांच रुपए की वृद्धि हो रही...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 29 मार्च

Advertisement

जींद जिले में एक अप्रैल से हाईवे का सफर महंगा हो जाएगा। खटकड़, बद्दोवाल और लुदाना टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों के लिए 1 अप्रैल से टोल फीस में पांच रुपए की वृद्धि हो रही है। जींद-नरवाना नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर अब तक कार, जीप और दूसरे हल्के वाहनों को टोल फीस के रूप में 120 रुपये देने पड़ रहे हैं, लेकिन एक अप्रैल के बाद 125 रुपये एक तरफ के देने होंगे। 9 माह में ही खटकड़ टोल पर रेट बढ़ गए हैं। इससे पहले 9 जून को टोल रेट बढ़ाए गए थे।

जींद जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बद्दोवाल और जींद-गोहाना मार्ग पर लुदाना के पास टोल प्लाजा बनाए गए हैं। जींद-करनाल नेशनल हाईवे पर करनाल की सीमा में तथा जींद-भिवानी एनएच पर बास के पास हिसार जिले की सीमा में टोल बना हुआ है। हर साल एक अप्रैल को टोल रेट बढ़ाए जाते हैं, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनावों के कारण लगी आचार संहिता के कारण जून माह में टोल रेट बढ़े थे।

खटकड़ टोल से हर रोज गुजरते हैं 7 हजार से ज्यादा वाहन

खटकड़ टोल प्लाजा से प्रतिदिन 7 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इनसे टोल टैक्स के रूप में 8 से 9 लाख रुपये प्रतिदिन की वसूली होती है। इसी तरह बद्दोवाल टोल प्लाजा से पांच हजार से ज्यादा और लुदाना टोल प्लाज से दो हजार से ज्यादा वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इनमें स्थानीय वाहन भी शामिल हैं।

यह कहते हैं टोल प्लाजा जनरल मैनेजर

खटकड़ टोल प्लाज के जनरल मैनेजर राजू ने बताया कि एक अप्रैल से बढ़े हुए टोल रेट लागू हो जाएंगे। हर साल अप्रैल में टोल प्लाजा के रेट बढ़ते हैं। टोल फीस में 5 रुपए की वृद्धि का पत्र एनएचएआई द्वारा जारी हो चुका है।

350 रुपये में बनेगा मासिक पास

खटकड़ टोल से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के वाहन चालक 350 रुपये में मासिक पास बनवा सकेंगे। अब तक मासिक पास की फीस 340 रुपये थी, लेकिन अब इसमें 10 रुपये का इजाफा हो गया है। एक अप्रैल के बाद जो भी वाहन चालक मासिक पास बनवाएंगे, उन्हें 350 रुपये अदा करने होंगे।

Advertisement