Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पंचायत उपचुनाव : कई गांवों को मिले नए सरपंच-पंच

रोहतक, 15 जून (हप्र) ग्राम पंचायत बनियानी में सरपंच पद पर रामजीवन ने 1511 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महीपाल को 55 मतों से हराया। कुल 3352 मत डाले गए। वहीं, अटायल गांव में हुए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौंद में रविवार को मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं। -निस
Advertisement

रोहतक, 15 जून (हप्र)

ग्राम पंचायत बनियानी में सरपंच पद पर रामजीवन ने 1511 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महीपाल को 55 मतों से हराया। कुल 3352 मत डाले गए। वहीं, अटायल गांव में हुए उपचुनाव में सतीश कुमार ने 1069 वोट प्राप्त कर 420 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। दोनों गांवों में मतदान शांतिपूर्वक रहा।

Advertisement

सोनीपत (हप्र)

गांव छिछड़ाना में राजबीर 259 वोट से सरपंच चुने गए। गांव जौली में दो रेनू के बीच मुकाबला हुआ। सेवा सिंह की पत्नी रेनू ने अरुण कुमार की पत्नी रेनू को 420 वोट से हराया। शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए।

चरखी दादरी (हप्र) 

चरखी दादरी के गांव डालावास में नवनिर्वाचित सरपंच सुमन को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते अधिकारी। -निस

जिले के हंसावास में सरपंच पद पर सत्यपाल ने मात्र 11 वोटों से जीत दर्ज की। डालावास में सुमन ने सोनिया को 42 वोटों से हराया। सारंगपुर में अजय ने नीरज को 142 मतों से हराया। अटेला कलां में बलवान ने 51 वोट से जीत दर्ज की। कलियाणा में सुष्मिता को 1518 वोट मिले जबकि राजरेखा को 1253 वोट मिले। बाढ़ड़ा में पहले ही सरोजना को सर्वसम्मति से सरपंच चुना जा चुका है। मतदान सुबह 8 से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण रहा।

कनीना (निस) 

कनीना के गुढ़ा मतदान केंद्र पर वोट डालने से पहले औपचारिकताएं पूरी करतीं महिला मतदाता। -निस

गुढ़ा गांव के वार्ड नंबर 1 में रमेश कुमार ने 117 वोट लेकर अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को संयुक्त रूप से मिले 78 वोटों के मुकाबले बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, मुड़ायन गांव में वार्ड नंबर 1 से मोनू ने 91 वोट लेकर सुनील कुमार को 50 वोटों के अंतर से हराया।

नारनौंद (निस) 

उगालन गांव में अनुसूचित जाति महिला आरक्षित सीट पर बबीता ने 1350 वोट पाकर आरती को 243 मतों से हराया। थुराना गांव में रामदिया ने 2723 मतों से जीत दर्ज की। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन व डीएसपी राज सिंह ने निगरानी की। कई वार्डों में पंचों का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ, जबकि खेड़ी रोज में तेजवीर ने प्रमोद को तीन मतों से हराकर पंच पद पर जीत दर्ज की।

Advertisement
×