Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पराली को खेत में ही खपाकर जमीन को बनाएं और उपजाऊ : श्याम सिंह

रोहतक, 24 नवंबर (हप्र) कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी विकास तथा मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महम के गांव बहलबा में रविवार को आयोजित सम्मेलन में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा एवं राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा को सर छोटू राम की तस्वीर भेंट करते सर्व खाप के प्रधान अनिल राठी और बजान पाना सरपंच ज्योति राठी। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 24 नवंबर (हप्र)

कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी विकास तथा मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि खेती को घाटे का सौदा नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से खेत में ही पराली प्रबंधन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पराली को खेत में ही खपाकर अपने खेत की जमीन को और अधिक उपजाऊ और आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में पराली जलाने के मामले पहले की तुलना में कहीं अधिक कम हुए हैं।

Advertisement

कृषि मंत्री राणा रविवार को महम क्षेत्र के गांव बहलबा के बजान पाना में महम चौबीसी सर्व जातीय सर्व खाप के बैनर तले आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान हित के हर सुझाव को हरियाणा सरकार द्वारा लागू किया जाएगा। पूरे देश में हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। उन्होंने किसानों से पराली नहीं जलाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए 1000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के रूप में किसानों को दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को मोटे अनाज के महत्व से अवगत करवाया, आज मिलेट से बने उत्पाद विदेश में जा रहे हैं। महम चौबीसी सर्वजातीय सर्व खाप के प्रधान अनिल राठी और बजान पाना सरपंच ज्योति राठी ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को गांव से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। इस मौके पर जिला परिषद सतीश राठी, सुनीता सरपंच पाना पानड़ी, मदीना के सरपंच राजा, अजीत अहलावत, रेनूका, जस्सू सेन, कप्तान मदीना, काला प्रधान, श्री भगवान अत्री व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×