Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : यूपीएससी में अव्वल आने वाले युवाओं का शानदार सम्मान

सफलता की प्रेरक कहानियां... किसी ने बिना कोचिंग तो किसी ने कई-कई घंटें पढ़ाई कर पाया मुकाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के गांव अटेरना में प्रीति का अभिनंदन करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

अटेरना की प्रीति चौहान (140 रैंक)

सोनीपत (हप्र) : गांव अटेरना की बेटी प्रीति चौहान ने यूपीएससी परीक्षा में 140वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अटेरना की चौपाल में ग्रामीणों ने समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया। प्रीति ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया। परिणाम देखने के बाद भावुक हो गईं और उनकी खुशी में पूरा परिवार झूम उठा। समारोह में सरपंच रविंद्र, पूर्व सरपंच प्रवीण चौहान, मानसिंह चौहान, नंदकिशोर चौहान, गुलशन राई, सुभाष सिसौदिया व नरेश प्रधान मौजूद रहे। वहीं यूपीएससी में होडल की नम्रता अग्रवाल ने 214वां रैंक हासिल किया है। रविवार को उनके बल्लबगढ़ स्थित निवास स्थान पर होडल निवासियों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया। नम्रता एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। उनके पिताजी मुंशीलाल अग्रवाल (सर्राफ) के पुत्र पदम अग्रवाल होडल से संबंध रखते हैं।

बेगपुर के आदित्य यादव (492 रैंक)

मंडी अटेली में बेगपुर के आदित्य यादव का स्वागत करते लोग। -निस

मंडी अटेली (निस) : यूपीएससी परीक्षा में पहले ही प्रयास में 492वीं रैंक हासिल करने वाले आदित्य यादव को महेंद्रगढ़ में समारोह में पदेन असिस्टेंट कमांडेंट सतीश व अन्य गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया। आदित्य सीडीएस परीक्षा में भी पहले स्थान पर रहे थे। उन्हाेंने बिना कोचिंग के ही लगातार मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। पदेन असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार ने आदित्य की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि आदित्य ने क्षेत्र का नाम भी चमकाया है।

Advertisement

कैलाना की निधि रंगा (978 रैंक)

गन्नौर में निधि को नोटों का हार पहनाते देवेंद्र कादियान। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत) (हप्र) : गन्नौर के गांव कैलाना में 978वीं रैंक हासिल करने वाली निधि रंगा का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। समारोह में विधायक देवेंद्र कादियान ने निधि को नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। कादियान ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकली बेटियों ने यह साबित किया है कि शिक्षा और संघर्ष से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। निधि ने इसका श्रेय अपने पिता सेवानिवृत्त हेडमास्टर रघुबीर रंगा और मां राजवंती को दिया।

कोसली के तेजस्वा यादव (308 रैंक)

कोसली में तेजस्वा को सम्मानित करते ग्रामीण। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : कोसली के बाबा मुक्तेश्वरी मठ में रविवार को समारोह में तेजस्वा यादव को सम्मानित किया गया। इससे पहले, तेजस्वा का खुली जीप में बैठाकर विजयी जुलूस निकाला गया और गांव के ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। यूपीएससी में तेजस्वा के 308वां रैंक हासिल करने पर वक्ताओं ने कहा कि वह पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। तेजस्वा ने इस अवसर पर माता-पिता व गुरुजनों का आभार व्यक्त किया

Advertisement
×