Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना, 11 साल से झाड़ू लगा रहा बुजुर्ग

2 बार दिल्ली तक की पैदल यात्रा, स्वच्छता मुहिम को बनाया जरिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना लिये चरखी दादरी के बाढड़ा बस स्टैंड के बाहर सफाई करते रामचंद्र स्वामी। -हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र

चरखी दादरी, 19 अप्रैल

Advertisement

गांव कारीमोद निवासी 72 वर्षीय रामचंद्र स्वामी ने 11 साल पहले नरेंद्र मोदी से मिलने की ठानी और उन तक पहुंचने के लिए स्वच्छता को जरिया बनाया है। इसके लिए उन्होंने पीएम के क्लीन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए झाडू उठाई और निशुल्क सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करते हैं। उन्होंने हरियाणा के अलावा गुजरात, राजस्थान में कई स्थानों पर लगातार स्वच्छता मुहिम चलाई है। वे पीएम से मिलने की तमन्ना लिए आज भी अपने कार्य में जुटे हुए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान कृष्ण स्वरूप मानने वाले रामचंद्र स्वयं को गरीब सुदामा बताते हैं और पीएम मोदी से मिलने दो बार दिल्ली तक की पैदल यात्रा कर चुके हैं लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। हाल ही में हरियाणा दौरे के दौरान पीएम ने कैथल के व्यक्ति से मुलाकात कर उनको जूते पहनाए तो रामचंद्र स्वामी को इससे हौसला मिला है और उनमें मोदी से मिलने की नई उम्मीद जगी है।

बता दें कि दादरी जिले के गांव कारीमोद निवासी रामचंद्र स्वामी ट्रक ड्राइवरी का काम करते थे। अकसर उनका गुजरात आना-जाना रहता था। वहां के स्वच्छता कार्यों से प्रभावित होकर उनके मन में नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था जगी।

मोदी को पीएम बनाने के लिए रखा था 3 महीने का उपवास

जब 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया तो उन्होंने उनके प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हुए तीन महीने नौ दिन का उपवास रखा। बाद में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद ने उनका उपवास तुड़वाया था। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने पीएम बनने के बाद जब झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की तो रामचंद्र ने भी ट्रक ड्राइवरी छोड़ झाड़ू उठा ली और स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। रामचंद्र उसके बाद से एक कार रखते हैं और उसी में हमेशा झाड़ू साथ रखते और अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई में जुटे रहते हैं।

Advertisement
×