Haryana News : प्रदेशभर में श्रद्धांजलि देने वालों का उमड़ा जनसैलाब
हिसार, 27 दिसंबर (हप्र)
हिसार में अस्थि कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों लोग अग्रसेन भवन में इकट्ठा हुए और पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यात्रा की अगुवाई विधायक अर्जुन चौटाला, आदित्य देवीलाल और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने की। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, आर्य समाज हिसार के प्रधान देवेंद्र सैनी, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष अंजनी खारिया, इनेलो जिला प्रवक्ता रमेश चुघ और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। रामपाल माजरा ने कहा कि प्रदेशभर में अस्थि कलश यात्रा चल रही है ताकि लोग अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सकें।
भिवानी (हप्र) : भिवानी में स्व. ओमप्रकाश चौटाला के अस्थि कलश को लेकर पहुंचे विधायक अर्जुन चौटाला और आदित्य चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब का जीवन संघर्ष से भरा हुआ था और उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए कार्य किया। उनके संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब का प्रदेशभर में विशेष लगाव था और उनकी अस्थि कलश यात्रा हर जिले में निकाली जा रही है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। भिवानी के जाट धर्मशाला में विभिन्न पार्टियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामपाल माजरा, युवा कल्याण मंच के अध्यक्ष कमल सिंह और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रेवाड़ी (हप्र) : रेवाड़ी में भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों कार्यकर्ता और आम लोग स्व. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। विधायक अर्जुन चौटाला और आदित्य देवीलाल ने इस दौरान कहा कि चौटाला साहब का प्रयास था कि किसान और कमेरे वर्ग की आवाज को हमेशा बुलंद किया जाए। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका कार्य हमेशा संघर्षशील रहेगा। शोक सभा में पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, इनेलो के वरिष्ठ नेता रंजीत यादव, नगर परिषद के अध्यक्ष, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और समाज के अन्य लोग भी शामिल हुए।
बहादुरगढ़ में आज पहुंचेगी यात्रा
बहादुरगढ़ (निस) : बहादुरगढ़ में अस्थि कलश यात्रा आज पहुंचेगी। इनेलो नेता जितेंद्र राठी ने लोगों से अपील की है कि वे जननायक ताऊ देवीलाल पार्क में अपने प्रिय नेता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
चरखी दादरी (हप्र) : चरखी दादरी में इनेलो कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा के दौरान इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला और आदित्य चौटाला ने इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा झाड़ू सिंह चौक से होते हुए महेंद्रगढ़ की ओर बढ़ी। इस दौरान इनेलो जिला अध्यक्ष विजय पंचगांव, दादरी हलका अध्यक्ष जयभगवान जाखड़, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला, युवा जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ बबलू श्योराण, वरिष्ठ इनेलो नेता दरियाव सिंह, फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट मौजूद थे।