Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : शॉर्ट-सर्किट से 5 मंजिला भवन में लगी आग, जेसीबी से रास्ता बना पहुंची दमकल गाड़ियां

भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र) शहर के नया बाजार क्षेत्र के पास चंदूहेड़ा में पांच मंजिला भवन में शॉर्ट-सर्किट से शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पांच मंजिला भवन के निचले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में लगी आग को बुझाते हुए दमकल कर्मी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)

शहर के नया बाजार क्षेत्र के पास चंदूहेड़ा में पांच मंजिला भवन में शॉर्ट-सर्किट से शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पांच मंजिला भवन के निचले तीन फ्लोर पर हार्डवेयर का गोदाम था, जिसमें प्लास्टिक का सामान, मोटर, पाइप और पानी की टंकियां रखी हुई थी। करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि दूर तक धुंआ उठता दिखाई दिया। आग पर काबू पाने के लिए चंदूहेड़ा के इस संकरे क्षेत्र में जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचाया गया। साथ ही पांच मंजिला भवन के साथ लगते खाली प्लॉट की दीवार को गिराकर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। भिवानी के चंदूहेड़ा क्षेत्र में गिरिराज हार्डवेयर के नाम से तीन भाइयों का हार्डवेयर का गोदाम है और ऊपर उनका परिवार रह रहा है। मनीष गर्ग व उसके भाई इस गोदाम के मालिक है। सुबह जब मनीष के परिजनों को धुआं उठता दिखाई दिया तो तीनों भाइयों के परिवार ऊपरी मंजिल से नीचे आ गए। उसके बाद आग तेजी से फैल गई। इस मौके पर पहुंचे भिवानी के भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद आग को बुझाने में लगे हुए है। संकरा रास्ता होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आई है। व्याापारी मनीष को काफी आर्थिक हानि हुई है। आज सुबह ही शॉर्ट सर्किट से जब यह आग लगी, तब मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों ने भी बड़ा सहयोग किया है, जिसके चलते आग पर काबू पाया जा सकें। उन्होंने इस आगजनी की घटना में बड़े आर्थिक नुकसान की बात भी कही।

Advertisement

Advertisement
×