Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-रेवाड़ी में रहना है तो करना होगा काम : विपुल गोयल

लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री के कड़े तेवर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित बैठक में लोगों की शिकायतें सुनते मंत्री विपुल गोयल। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 जनवरी (हप्र)

प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर सकते हैं, वे अपने आकाओं से कहकर तबादला करा लें। वरना रेवाड़ी में रहना है तो काम करना होगा। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी कि ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा। कोताही की तो परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने जिला उपायुक्त से कहा कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ जो कानूनी कार्रवाई बनती है, करें और उन्हें रिपोर्ट भेजे। वे बृहस्पतिवार को बाल भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादियों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

Advertisement

जनहित के मुद्दों को मिले प्राथमिकता

मंत्री ने निर्देश दिए कि समिति की बैठक में गैर जरूरी मुद्दों के स्थान पर व्यापक जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने परिवाद के संबंध में अधिकारियों को गंभीर दृष्टिकोण अपनाते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत दिए जाने के निर्देश दिये। गांव राजपुरा ईस्तमुरार के रामकरण द्वारा कृषि भूमि पर अवैध खनन के मामले की शिकायत पर उन्होंने जिला खनन अधिकारी को न्यायसंगत कार्यवाही करने की हिदायत दी।

सीवरेज समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान

गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री की निगमायुक्त व चीफ इंजीनियर के साथ की बैठक

गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र) : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम का दौरा किया और स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग और चीफ इंजीनियर मनोज यादव मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य सीवरेज से संबंधित समस्याओं का स्थाई समाधान सुनिश्चित करना था। मंत्री ने निर्देश दिए कि सीवरेज समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। इस दौरान निगमायुक्त ने जानकारी दी कि सेक्टर 1 से सेक्टर 57 तक सीवरेज लाइनों को बदलने की योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा, मंत्री ने सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए और शहर में नियमित स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुचारू बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय से काम करें।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को जानकारी दी कि स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स को प्रतिदिन साफ किया जा रहा है। इसके साथ ही, नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आयुक्त ने यह भी बताया कि वे स्वयं शहर का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि स्वच्छता संबंधी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।

Advertisement
×