सरकार और अधिकारियों की लापरवाही से हरियाणा डूबा : दुष्यंत
पूर्व उप मुख्यमंत्री बोले- हिसार मंडल आयुक्त की रिपोट ने खोली सरकार की पोल
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार और अधिकारियों की लापरवाही पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में आई बाढ़ का मुख्य कारण सरकार और अधिकारियों की गैरजिम्मेदारियों में निहित है। दुष्यंत ने यह बात बुधवार को हिसार में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने बताया कि हिसार मंडल आयुक्त की रिपोर्ट ने सरकार की पोल खोल दी है। रिपोर्ट के अनुसार, सिंचाई विभाग द्वारा खरीदे गए पाइप निम्न गुणवत्ता के थे और पानी के दबाव को सहन नहीं कर पाए, जिससे हिसार जिले के दर्जनों गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए। दुष्यंत ने अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड करने और पूरे प्रदेश में सिंचाई विभाग की जांच कराने की मांग की।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बारिश से पहले ही सरकार और विभाग निष्क्रिय रहे। न तो ड्रेन की सफाई करवाई गई, न उच्च गुणवत्ता वाले पाइप खरीदे गए और न ही नहरों की नियमित सफाई हुई। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण पूरे प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हुआ है। दुष्यंत ने किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि 30 लाख एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान भूख और आर्थिक संकट के कगार पर हैं। उन्होंने सरकार से किसानों को मुआवजा बढ़ाने और राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की।