हरियाणा वैदिक काल से युग पुरुषों की रहा है जन्म स्थली : नायब सैनी
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने जीवनभर शोषित और वंचित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। सैनी ने कहा कि स्वामी आत्मानंद महाराज ने जात-पात के भेदभाव का विरोध किया और आर्य समाज के साथ मिलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में योगदान दिया।
उन्होंने 1928 में रोहतक में हरियाणा हरिजन आश्रम की स्थापना की और 1948 में स्वामी आत्मानंद हरिजन ट्रस्ट का निर्माण किया। स्वामी जी ने समाज सुधार के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जीवनभर शिक्षा के प्रसार में कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा समिति को अपने स्वैच्छिक कोष से 51 लाख रुपये देने की घोषणा की और समिति द्वारा सौंपी गई सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा उन्होंने एक रुपया-एक ईंट अभियान की शुरुआत की और लोगों से अपील की कि वे महापुरुषों द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करें तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में योगदान दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 अक्तूबर को देश की दो महान विभूतियों की जयंतियां है जिनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री शामिल हैं। गांधी जी ने सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाया, वहीं शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया। मुख्यमंत्री ने बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा के पावन पर्व की नागरिकों को अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अनुसूचित जाति शिक्षा समिति को स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह, अनूप धानक, सेवानिवृत मुख्य सचिव सतीश चौधरी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेंद्र बडखालसा, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, सतीश नांदल, अजय बंसल, रणबीर ढाका, रेनू डाबला, राजकुमार कपूर, मनमोहन गोयल सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।
कल गृहमंत्री अमित शाह आएंगे रोहतक, मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन अक्तूबर को रोहतक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। अमित शाह आईएमटी में साबर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में खादी ग्रामोद्योग आयोग के स्वदेशी से स्वावलंबन कार्यक्रम में कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रोटोकॉल अनुसार तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।