Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा सरकार जनहित में ले रही है निरंतर फैसले : राव इंद्रजीत सिंह

नारनौल मंडी में मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार जनहितैषी निर्णय ले रही...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल यादव को पदभार ग्रहण कराते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह व विधायक ओमप्रकाश यादव। -हप्र
Advertisement

नारनौल मंडी में मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार जनहितैषी निर्णय ले रही है और आने वाले चार वर्षों तक इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी। यह बात उन्होंने शनिवार को नारनौल की नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन बाबूलाल पटीकरा, वाइस चेयरमैन सुरेश चौधरी सहित मार्केट कमेटी के 15 सदस्य विधिवत कार्यभार संभाले। कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह और विधायक ओम प्रकाश यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नई टीम पारदर्शिता, ईमानदारी और तत्परता के साथ मंडी के विकास को नई दिशा देगी।

Advertisement

उन्होंने बाबूलाल पटीकरा की सराहना करते हुए कहा कि वे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं और मंडी के तहत होने वाले सभी कार्य मिलकर पूरे किए जाएंगे। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसमें मंडी प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण है। पूर्व मंत्री एवं विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मंडी व्यवस्था किसानों की आर्थिक मजबूती की आधारशिला है और नव-नियुक्त पदाधिकारी किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र राव, जिला उपाध्यक्ष वासुदेव यादव, दयाराम यादव, संदीप यादव नीरपुर, सतीश उर्फ बबली सिहार, मनोज शेकवाल, विकास यादव बडक़ोदा, राजेंद्र भुंगारका, ब्रदी प्रसाद गर्ग, रामजी लाल मित्तल सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधि, महिलाएं, युवा और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पब्लिक एक्टिव चाहती है तो मैं क्यों रिटायर हो जाऊं

शपथ ग्रहण समारोह में मंच से राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उम्र का तकाजा सभी के साथ है, लेकिन यदि जनता चाहती है तो वे रिटायर नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को तैयार करना होगा, जो लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम हो। अगर पब्लिक चाहती है तो मैं क्यों रिटायर हो जाऊं? उन्होंने सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के रिटायर होने वाले बयान पर भी कहा कि नई पीढ़ी को तैयार करना हमारा फर्ज है।

Advertisement
×