बहू-बेटियों की हिफाजत करने में भी नाकाम है हरियाणा सरकार : जिले सिंह
यह बात जींद के पूर्व नगर पार्षद और हरियाणा बैरागी सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह जागलान ने रविवार को जारी बयान में कही।जागलान ने कहा कि जल्द हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो हरियाणा बैरागी सभा आंदोलन और धरने में शामिल होने को मजबूर होगी। हरियाणा में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है।
भिवानी की बेटी मनीषा के साथ जो कुछ हुआ, उसने प्रदेश में कानून और व्यवस्था के सामने बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। इससे साफ हो गया है कि हरियाणा में अब बहू- बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। खुद को हाईटेक और बेहद प्रभावी बताने वाली हरियाणा पुलिस अभी तक मनीषा के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है।
प्रदेश सरकार को चाहिए कि मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश करे। जिले सिंह जागलान ने कहा कि सीएम नायब सैनी को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस को खुली छूट देनी होगी। जहां भी अपराध रोकने में पुलिस की ढील नजर आए, वहां संबंधित पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी होगी।