Haryana-रोहतक एफटीएफ टीम का हिसार में एनकाउंटर, गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य घायल
हिसार, 11 जनवरी (हप्र)भिवानी के खरक गांव में करीब पांच दिन पूर्व फायरिंग कर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला करने के मामले में रोहतक एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम के साथ शनिवार की रात को हिसार के चौधरीवास...
Advertisement
हिसार, 11 जनवरी (हप्र)भिवानी के खरक गांव में करीब पांच दिन पूर्व फायरिंग कर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला करने के मामले में रोहतक एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम के साथ शनिवार की रात को हिसार के चौधरीवास गांव में गोरछी रोड पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने से गोल्डी बराड़ गैंग का एक सदस्य घायल हो गया जबकि कार सवार तीन-चार अज्ञात आरोपी फरार हो गए। घायल आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल आरोपी की पहचान सोनीपत के खेवड़ा गांव निवासी यश के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली है।
रोहतक पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजानिया ने घटना की पुष्टि की और बताया कि भिवानी के खरक गांव में हुए हत्या प्रयास के मामले के आरोपियों को रोहतक एसटीएफ की टीम को हिसार के चौधरीवास गांव के समीप होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ के इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल व सब इंस्पेक्टर जोगराज व अन्य की टीम ने चौधरीवास में एक कार में सवार आरोपियों को घेर लिया। इसके बाद कार से एक युवक उतरा और उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक युवक के पांव में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। हालांकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए कार सवार करीब तीन-चार अज्ञाात आरोपी मौके से फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायल आरोपी का संपर्क गोल्डी बराड़ गैंग से है।
Advertisement
Advertisement