Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana: रोडवेज कंडक्टर से मारपीट पर भड़के कर्मचारी, जींद व फतेहाबाद में धरना देकर जताया रोष

जसमेर मलिक/मदन लाल गर्ग (हप्र), जींद/फतेहाबाद, 18 जून Haryana News:  फतेहाबाद में रोडवेज कंडक्टर के साथ मारपीट के विरोध में जींद में रोडवेज कर्मियों ने बुधवार को प्रदर्शन कर दो घंटे तक धरना दिया। कर्मचारियों ने कंडक्टर के साथ मारपीट...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/मदन लाल गर्ग (हप्र), जींद/फतेहाबाद, 18 जून

Haryana News:  फतेहाबाद में रोडवेज कंडक्टर के साथ मारपीट के विरोध में जींद में रोडवेज कर्मियों ने बुधवार को प्रदर्शन कर दो घंटे तक धरना दिया। कर्मचारियों ने कंडक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फतेहाबाद में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

Advertisement

बुधवार सुबह 10 बजे रोडवेज कर्मचारी जींद नए बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। यहां डिपो सांझा मोर्चा के सदस्य राममेहर रेढू, जितेंद्र लाठर, देवेंद्र घोड़ेला, अनिल शर्मा, सोमबीर जांगड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

संचालन नीतीश शर्मा और संदीप रंगा ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन में विशेष रूप से मौजूद राज्य नेता अनूप लाठर ने बताया कि 16 जून को हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद डिपो की एक बस संख्या HR- 62 GV 2491 हरिद्वार से फतेहबाद आ रही थी। बस जब हिसार बस अड्डे पर पहुंची तो सवारियों के साथ कुछ लड़के भी बस में बैठ गए। जब कंडक्टर कृष्ण कुंडू द्वारा एक युवक को टिकट लेने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और कहा कि उसे ढंडूर अड्डे पर उतार दे।

कंडक्टर कृष्ण ने कहा कि लंबे रूट की बस का ढंडूर में ठहराव नहीं है। इस पर युवक ने अपने 10-15 साथियों को बुलाकर उस पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। कंडक्टर अभी भी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अनूप लाठर, संदीप रंगा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज़ विभाग के ड्राइवर-कंडक्टर आज सुरक्षित नहीं हैं। हर रोज किसी न किसी डिपो के कर्मचारी के साथ नाजायज मारपीट की जा रही हैं। सरकार व प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे हमलावरों के हौंसले बुलंद हैं।

इस मौके पर राजकुमार रधाना, बिजेंद्र ढोला, विजय कुंडू, राजेश हैबतपुर, दिलशाद, सुरेंद्र शर्मा, रमेश सहरावत, दीपक , प्रदीप पुनिया, रामनिवास शर्मा, जयवीर, सतीश कुमार, सचिन मलिक, ओमप्रकाश वर्मा, मोहित, पवन कुमार, नागेंद्र, नरेंद्र शर्मा, बलकार रेढू मौजूद रहे।

फतेहाबाद में दूसरे दिन भी रोडवेज का चक्का जाम

जिला फतेहाबाद में रोडवेज का दूसरे दिन बुधवार को भी बसों का चक्का जाम जारी रहा। अग्रोहा में फतेहाबाद के कंडक्टर से मारपीट के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार से चक्का जाम किया हुआ है। हालांकि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की सूचना है, लेकिन कर्मचारी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं, जबकि अन्य शहरों से रोड़वेज की बसों का आवागमन जारी है।

फतेहाबाद बस स्टैंड के बाहर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी हप्र

चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान आदि लंबे रूटों पर जाने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फतेहाबाद जिले में बस परिचालन रोका गया है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में सभी डिपो पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे के लिए रोष प्रदर्शन भी किया गया है। फतेहाबाद में प्रदेशभर से सांझा मोर्चा से जुड़े कर्मचारी नेता पहुंच गए हैं, जो आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।

Advertisement
×