मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘रन रोहतक रन’ मैराथन से मनाया जाएगा हरियाणा दिवस, फिटनेस का बढ़ेगा जोश

हरियाणा दिवस के अवसर पर इस साल रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में ‘रन रोहतक रन’ नाम से भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन एक नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रदेशभर...
Advertisement

हरियाणा दिवस के अवसर पर इस साल रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में ‘रन रोहतक रन’ नाम से भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन एक नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रदेशभर से युवा, खिलाड़ी और फिटनेस प्रेमी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। आयोजन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर करेंगे, जबकि रविंद्रगढ़ गोठड़ा के सरपंच एडवोकेट अमरेंद्र पाल चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Advertisement

मैराथन के मुख्य आयोजक कुमार रवि चौहान ने बताया कि दौड़ को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी ढाई किलोमीटर की होगी जिसे फैमिली फन रन का नाम दिया गया है वहीं दूसरी श्रेणी पांच किलोमीटर जबकि तीसरी श्रेणी 11 किलोमीटर की होगी।

विजेताओं को मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटी समेत आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। चौहान ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया, हिट इंडिया’ अभियान से प्रेरित है और इसका उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को नशा और अपराध मुक्त बनाने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Fit IndiaHaryana DayMarathonRun Rohtak Runफिट इंडियामैराथनरन रोहतक रनहरियाणा दिवस
Show comments