ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘हरी-भरी वसुंधरा’ संस्था ने सामान से भरा ट्रक दिल्ली भेजा

हिसार, 8 मई (हप्र) हरी-भरी वसुंधरा संस्था ने उपयोगी वस्तुओं जैसे कपड़े और अन्य घरेलू सामग्री से भरा ट्रक दिल्ली की संस्था ‘गूंज’ को भेजा है। ये वह वस्तुएं हैं जिन्हें प्राय पुराना समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता हैं, परंतु...
ट्रक में भरकर सामान भेजते ‘हरी-भरी वसुंधरा’ संस्था के सदस्य।-हप्र
Advertisement

हिसार, 8 मई (हप्र)

हरी-भरी वसुंधरा संस्था ने उपयोगी वस्तुओं जैसे कपड़े और अन्य घरेलू सामग्री से भरा ट्रक दिल्ली की संस्था ‘गूंज’ को भेजा है। ये वह वस्तुएं हैं जिन्हें प्राय पुराना समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता हैं, परंतु ये किसी और के जीवन में उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं। गूंज संस्था, जिसका मुख्यालय दिल्ली के सरिता विहार में स्थित है, इन वस्तुओं को एक व्यवस्थित प्रक्रिया के अंतर्गत छांटती है, आवश्यकता अनुसार ऑल्टर करती है और फिर उन जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाती है, जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं। विशेष बात यह है कि यह सामग्री वहां काम के बदले सम्मान की भावना के साथ दी जाती है, जिससे पाने वालों में आत्म सम्मान बना रहे और वे उसे आदरपूर्वक ग्रहण करें। सामग्री से भरे ट्रक को भेजने के अवसर पर संस्था के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। इनमें गगन ओबरॉय, अन्नु ओबरॉय, बंसी लाल भाटिया, रंजना चुघ, पंकज नंदा, मनीष बंसल, पारस, सुनीता रहेजा और प्रवीन आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement