सोशल मडिया से हो रही छेड़छाड़, महिला पुलिस की जागरूकता मुहिम से खुली परतें
टीम ने स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर में किया संपर्क, तीन एफआईआर भी दर्ज
सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ लड़कियों से छेड़छाड़ और साइबर उत्पीड़न के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं। अधिकतर छात्राएं समाज के डर या परिवार की प्रतिक्रिया के चलते ऐसी घटनाओं की शिकायत दर्ज नहीं करातीं। लेकिन हिसार जिला पुलिस की महिला समर्पित पुलिस टीम के द्वारा चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान ने इन छिपी समस्याओं को उजागर कर दिया।
टीम ने स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पार्कों में जाकर छात्राओं से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा, कानून और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। अभियान के दौरान कई लड़कियों ने पहली बार पुलिस के सामने अपनी समस्याएं रखीं। एक कोचिंग सेंटर की छात्रा ने बताया कि एक युवक उसे शादी का झांसा देकर धमकाता और लगातार परेशान करता है।
पुलिस ने तत्काल मामले को संबंधित थाने को भेजकर कार्रवाई शुरू करवाई। एक कॉलेज छात्रा ने शिकायत दी कि एक युवक सोशल मीडिया पर उसे लगातार परेशान कर रहा है। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से मामले में आवश्यक कदम उठाए गए। वहीं, एक शिक्षण संस्थान की छात्रा ने बताया कि उसकी फोटो का सोशल मीडिया पर गलत उपयोग किया जा रहा है।
पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच शुरू कर दी। एक नाबालिग छात्रा ने बताया कि एक व्यक्ति उसका पीछा करता है। महिला पुलिस टीम ने उसका पीछा करते हुए आरोपी को चिह्नित कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई। इसके अलावा, एक युवती ने शिकायत दी कि एक युवक सोशल मीडिया पर अशोभनीय कमेंट और संदेश भेजकर उसके व उसके परिवार के सदस्यों को परेशान कर रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एक महाविद्यालय की छात्रा को अज्ञात नंबरों से लगातार फोन आने की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उस नंबर का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला समर्पित पुलिस टीम की इस मुहिम से अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि अन्य शिकायतों की जांच जारी है।
