Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राता में हनुमान मेला : कबड्डी में विजेता अहरी को 21 हजार इनाम

गांव राता में वार्षिक हनुमान मेले में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मेले का विशेष आकर्षण कबड्डी, बालीबाल और बुजुर्गों की दौड़ रही। वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल गुरुग्राम और आईबीपी बजाड़ की टीमों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंडी अटेली के गांव राता के हनुमान मेले में प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते आयोजक।
Advertisement

गांव राता में वार्षिक हनुमान मेले में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मेले का विशेष आकर्षण कबड्डी, बालीबाल और बुजुर्गों की दौड़ रही। वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल गुरुग्राम और आईबीपी बजाड़ की टीमों के बीच खेला गया जिसमें गुरुग्राम प्रथम रही। कबड्डी में प्रथम अहरी को 21 हजार व द्वितीय कन्हौरी को 15 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिये गये। 50 केजी वर्ग कबड्डी में प्रथम कटकई को 5100 तथा दूसरे स्थान पर खैराणी रही जिसे 4100 रुपए दिये गये। बुजुर्गों की दौड़ में कोटपूतली निवासी गिरधारी लाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर भिवानी के रामभक्त रहे। विजेताओं को मेला कमेटी ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राता के सरपंच प्रतिनिधि बेदू राता, पूर्व सरपंच टीलू यादव, समाज सेवी सहीराम, जसवंत सिंह, लाल सिंह, हरेंद्र, मेला कमेटी सदस्य राजेंद्र, गुड्डु रमन, दीपचंद, धर्मचंद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×