हांसी पुलिस अक्टूबर को मनाएगी ‘साइबर सुरक्षा माह’
राष्ट्रीय स्तर पर अक्टूबर को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने के अंतर्गत पुलिस जिला हांसी द्वारा अक्टूबर माह में आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक करने को अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अमित...
Advertisement
राष्ट्रीय स्तर पर अक्टूबर को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने के अंतर्गत पुलिस जिला हांसी द्वारा अक्टूबर माह में आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक करने को अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि आधुनिक तकनीक ने जहां जीवन को सरल बनाया है, वहीं साइबर अपराधी इसका दुरुपयोग कर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में सतर्कता ही सुरक्षा है। इस उद्देश्य को लेकर हांसी पुलिस द्वारा पूरे माह विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, ताकि नागरिक साइबर ठगों के जाल में फंसने से बच सकें।
Advertisement
इस दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में साइबर जागरूकता सेमिनार व कार्यशालाएं, बस अड्डों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व प्रदर्शनी और महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Advertisement