हांसी मंडलायुक्त ने भाटला व घिराय गांवों का किया दौरा, जलभराव व निकासी प्रबंधों का लिया जायजा
मंडलायुक्त ने दोनों गांवों के खेतों और रिहायशी इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस पर मंडलायुक्त ने किसानों से ई-क्षति पूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज करवाने को कहा, ताकि सरकार की ओर से मुआवजा प्रदान किया जा सके।
उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइनों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए और तब तक टैंकरों से स्वच्छ जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए। वहीं, बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि जलनिकासी कार्य में कोई बाधा न आए।
ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई को मसूदपुर पावर हाउस से स्थाई रूप से जोड़ने की मांग की, जिस पर मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों के साथ शीघ्र बैठक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कुलाना-भाटला मार्ग पर स्थित पुलिया को तोड़ने और घिराय गांव में वीटी पंप दो दिन में चालू करने के निर्देश भी दिए।
तब तक वैकल्पिक जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। एसडीएम राजेश खोथ दिनभर फील्ड में रहकर जलभराव क्षेत्रों पर नजर बनाए रहे। सुबह 8 बजे से उन्होंने शहरी और ग्रामीण इलाकों में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और फिर मंडलायुक्त के साथ गांवों का दौरा किया।