Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरकिशन मेमोरियल स्कूल में ‘विज्ञाान में अपने हाथों से प्रयोग’ कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, 20 मई (हप्र) हरकिशन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रोहतक में वैज्ञानिक नज़रिये और अपने आस-पास की चीजों के बारे में अवलोकन क्षमता एवं सहज बुद्धि ‍के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ‘विज्ञान में अपने हाथों से प्रयोग’ का आयोजन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 20 मई (हप्र)

हरकिशन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रोहतक में वैज्ञानिक नज़रिये और अपने आस-पास की चीजों के बारे में अवलोकन क्षमता एवं सहज बुद्धि ‍के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ‘विज्ञान में अपने हाथों से प्रयोग’ का आयोजन किया गया। जिस में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चों ने दैनिक जीवन में मौजूद विभिन्न घटनाओं के आधार पर अपनी परिकल्पनाएं बनाईं और खुद के हाथों से उन की सत्यता-असत्यता की जांच की। सहजीवन फ़ाउंडेशन के संस्‍थापक अध्‍यक्ष एवं हरकिशन मेमोरियल स्‍कूल के एकेडमिक डायरेक्टर नरेश बल्‍हारा ने बताया कि सब से पहले बच्चों ने सब्जियों में पानी की मात्रा को समझने के लिए प्रयोग को डिजाइन किया। इस प्रक्रिया में बड़े बच्चों ने ओसमोसिस की प्रक्रिया को समझा तो छोटे बच्चों में अपने आस-पास के प्रति जिज्ञासा एवं अवलोकन का भाव विकसित हुआ। घुलनशीलता, घनत्व, आग का जलना, मोमबती का बुझना, पानी की विशेषताएँ, इन्‍द्रधनुष का बनाना जैसे अनेक प्रयोग आयोजित किये और बड़े बच्‍चों ने इस घटनाओं के पीछे की सिद्धान्तों एवं कारणों को भी समझा। दीपेन ने बच्चों को कम्पयूटर-हार्डवेयर के बारे में समझाया। इस एक दिवसीय कार्यशाला का समन्‍वयन एवं संचालन स्‍कूल के विज्ञान अध्यापक विनोद सरोहा ने किया। टीम के रूप में सोनिया, हीना, दिव्यांश, बबीता, मंजू और मुस्कान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×