हमारा प्यार हिसार ने दीवार को पेंट से निखारा
हिसार (हप्र) ग्रीष्म के मौसम में सुबह से ही तप रहे सूरज की तेज धूप भी ‘हमारा प्यार हिसार’ के जज़्बे को नहीं रोक सकी। इस बार लक्ष्य था सेक्टर 15 की एक लंबी और फीकी पड़ चुकी दीवार। टीम...
Advertisement
हिसार (हप्र)
ग्रीष्म के मौसम में सुबह से ही तप रहे सूरज की तेज धूप भी ‘हमारा प्यार हिसार’ के जज़्बे को नहीं रोक सकी। इस बार लक्ष्य था सेक्टर 15 की एक लंबी और फीकी पड़ चुकी दीवार। टीम के सभी सदस्यों ने दीवार की सफाई के साथ रंगों की बौछार, ब्रश की थापें और आपसी तालमेल से इसे चमका दिया। राह चलते लोग रुककर कौतूहल से यह दृश्य निहार रहे हैं। कई टीम के काम की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ मोबाइल में इन यादों को कैद कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में आज का अभियान पूरा हुआ।
Advertisement
Advertisement
×