ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘हमारा प्यार-हिसार’ ने सेक्टर-13 में की सफाई

हिसार (हप्र) ‘हमारा प्यार-हिसार’ ने इस रविवार को शहर को साफ सुथरा बनाने की मुहिम के अंतर्गत सेक्टर-13 की मार्केट में सफाई अभियान चलाया। इस काम में दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और नगर निगम की टीम का भी सहयोग रहा। साथ...
हिसार में रविवार को सफाई अभियान के दौरान टीम के एक वरिष्ठ नागरिक। -हप्र
Advertisement

हिसार (हप्र)

‘हमारा प्यार-हिसार’ ने इस रविवार को शहर को साफ सुथरा बनाने की मुहिम के अंतर्गत सेक्टर-13 की मार्केट में सफाई अभियान चलाया। इस काम में दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और नगर निगम की टीम का भी सहयोग रहा। साथ लगती झुग्गियों के बच्चों ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मार्केट के साथ लगती ग्रीन बेल्ट और पार्किंग में लोगों ने बहुत कूड़ा डाल रखा था। सभी सदस्यों ने मिलकर पूरे क्षेत्र की सफाई कर उसे सुंदर बना दिया। आज के अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. राज सोनी, सतीश खरींटा, राम सिंह जाखड़, डॉ. बीबी बांगा, कमल भाटिया, शकुंतला रहेजा, जितेंद्र बंसल, गगन मेहता, सत्येंद्र यादव, सचिन आदि शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement