मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘हमार प्यार हिसार’ ने दीवारों पर बनाई कलाकृतिया

  हिसार (हप्र) : इन दिनों जहां पूरा शहर चुनावी माहौल से गरमाया हुआ है और उम्मीदवारों ने हर सार्वजनिक स्थल को फ्लैक्स और पोस्टरों से पाट दिया है, वहीं ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने शहर को सुंदर बनाने...
हिसार में दीवार पर कलाकृतियां बनाती हमारा प्यार हिसार की टीम। -हप्र
Advertisement

 

हिसार (हप्र) : इन दिनों जहां पूरा शहर चुनावी माहौल से गरमाया हुआ है और उम्मीदवारों ने हर सार्वजनिक स्थल को फ्लैक्स और पोस्टरों से पाट दिया है, वहीं ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने शहर को सुंदर बनाने का अभियान शुरू किया है। रविवार को टीम ने पीएलए की लंबी दीवार पर सुंदर कलाकृतियां बनाने का कार्य जारी रखा। कुछ कलाकार साथियों ने पक्षियों, तितलियों और फूलों की सुंदर ड्राइंग बनाई तो कुछ ने उनमें रंग भरने का काम किया। अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, मंजू पुनिया, कमल भाटिया, जितेंद्र बंसल व गगन मेहता शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement