मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंडोर गेम्स के लिए बनेगा हॉल, लाइब्रेरी

मॉडल टाउन स्थित कामकाजी महिला आवास के जर्जर भवन को तोड़कर इंडोर गेम्स के लिए हॉल और लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि परिसर में फैली गंदगी एवं नशेड़ियों के अस्थायी ठिकानों से लोगों को छुटकारा मिल सके। मेयर राजीव जैन और...
सोनीपत में महिला कामकाजी आवास के जर्जर भवन का जायजा लेते मेयर राजीव जैन, डीसी सुशील कुमार व नगर निगम आयुक्त हर्षित। -हप्र
Advertisement

मॉडल टाउन स्थित कामकाजी महिला आवास के जर्जर भवन को तोड़कर इंडोर गेम्स के लिए हॉल और लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि परिसर में फैली गंदगी एवं नशेड़ियों के अस्थायी ठिकानों से लोगों को छुटकारा मिल सके।

मेयर राजीव जैन और चिल्ड्रन पार्क वेलफेयर एसोसिएशन के आग्रह पर मंगलवार को डीसी सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुभाष जून तथा नगर निगम की सह आयुक्त मीनू धनखड़ ने मौका देखा और भवन को तुड़वाने का काम शुरू कराने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि जैसा कॉलोनी वासी चाहेंगे, उसी तरह का भवन तैयार कर दिया जायेगा। बता दें कि इस स्थान पर 2017 में पंजाबी भवन बनाने की योजना थी परंतु स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने पार्क बनाने का निर्णय लिया था।

Advertisement

इसके बाद जिला कष्ट एवं शिकायत निवारण कमेटी में मामला उठने के बाद उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तथा सह आयुक्त नगर निगम की टीम ने मौका देखकर भवन को गिरा कर पार्क बनाने की सिफारिश कर दी थी। कॉलोनी वालों का कहना है कि विशाल परिसर में सांप व जहरीले जीव-जंतु घूमते रहते हैं। जर्जर हाल भवन में नशेड़ियों ने ठिकाने बना रखे हैं। उनका कहना है कि मॉडल टाउन के नक्श में भी इस स्थान पर पार्क ही दर्शाया गया है, इसलिए पार्क बनाना उचित होगा।

इस मौके पर केडी गुप्ता, सतपाल तनेजा, कुलवंत हुड्डा, कृष्ण दुआ, संजय निझावन, अनिल सेठ, मदन आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement