भूना में बरसाती पानी निकालने के लिए लगाए गए आधा दर्जन पंपसेट
डीएमसी ने भूना का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया
भूना में गलियों व सड़कों पर भरे बरसाती पानी को निकालने के आधा दर्जन पंपसेट लगाए गए हैं। डीएमसी संजय बिश्नोई ने सोमवार को भूना का दौरा कर शहर में जल निकासी प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की टीमें 6 पंप सेटों की मदद से शहर से लगातार पानी की निकासी कर रही है। इसके अलावा हिसार रोड पर हुए जलभराव को खाली करने के लिए दो अतिरिक्त पंप सेट लगाए गए हैं।
नेहरू पार्क के पास जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए भी पंप सेट लगाकर हिसार रोड स्थित भूना माइनर में पानी डाला जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएमसी संजय बिश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या से नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डीएमसी ने स्पष्ट किया कि आबादी वाले क्षेत्र प्रशासन की प्राथमिकता में हैं और जहां भी खतरे की आशंका हो वहां लगातार निगरानी रखी जाए।
उन्होंने निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए अन्य विभागों के साथ तालमेल कर टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय रहे। इस दौरान डीएमसी संजय बिश्नोई ने आमजन से अपील की कि यदि कहीं भी जलभराव या अन्य समस्या दिखाई दे, तो तुरंत प्रशासन को कंट्रोल रूम पर सूचना दे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा है।