मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाइफा ने घोषित किए ‘लाइफ़टाइम अवॉर्ड कैटेगरीज’, 7 अक्टूबर को होगा चौथा वार्षिकोत्सव

दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स में मिलेंगे अवाॅर्ड हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी नई ‘लाइफ़टाइम अवॉर्ड कैटेगरीज’ की घोषणा कर दी है। ये पुरस्कार 7 अक्तूबर को दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफॉर्मिंग एंड विजुअल...
Advertisement

दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स में मिलेंगे अवाॅर्ड

हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी नई ‘लाइफ़टाइम अवॉर्ड कैटेगरीज’ की घोषणा कर दी है। ये पुरस्कार 7 अक्तूबर को दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) में आयोजित होने वाले चौथे वार्षिकोत्सव में प्रदान किए जाएंगे।

समारोह में साहित्य, सिनेमा, संस्कृति और लोकधरोहर के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले कलाकारों और विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। हाइफा के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा और फिल्म समीक्षक डॉ. तबस्सुम जहां ने बताया कि इन सम्मानों का उद्देश्य उन विभूतियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने समर्पण और अद्वितीय योगदान से हरियाणा की साहित्यिक, सांस्कृतिक और सिनेमा क्षेत्र की अस्मिता को नई पहचान दी है।

Advertisement

ये होंगी सम्मान श्रेणियां

समारोह में साहित्य के क्षेत्र में आजीवन योगदान के लिए हाइफा साहित्य लाइफटाइम गौरव सम्मान, सिनेमा में उत्कृष्ट आजीवन कार्य के लिए हाइफा सिनेमा लाइफटाइम गौरव सम्मान, संस्कृति और धरोहर के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए हाइफा संस्कृति एवं धरोहर गौरव सम्मान, तथा हरियाणवी लोकधरोहर के शोध, संवर्द्धन और प्रसार के लिए हाइफा लोक धरोहर गौरव सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

समारोह के मुख्यातिथि यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. अमित आर्य होंगे, जबकि बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा और हरिओम कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वर्ष 2024 की लघु फिल्म, लघुकथा लेखन, वीडियो सॉन्ग और वीडियो रील प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा कविता, हरियाणवी डांस, रागिनी और गीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, और पुरस्कृत फिल्मों, शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग भी होगी। डॉ. तबस्सुम जहां ने कहा कि हाइफा हरियाणवी सिनेमा और हरियाणवी बोली के कलाकारों का एक व्यापक मंच है, जहां पूरे हरियाणा के कलाकार एक ही छत के नीचे एकत्र होते हैं।

पिछले 4 वर्षों में हाइफा ने शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता जैसे अनेक आयोजन कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया है। हाइफा का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक उत्कृष्टता को सम्मान देना और हरियाणवी कला व संस्कृति के ध्वजवाहकों को एक मंच पर लाना है। इस वर्ष हाइफा ने नई श्रृंखला ‘हाइफा गौरव सम्मान’ की शुरुआत कर अपने इस परंपरा को और मजबूती दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments