मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक छत के नीचे मिलेंगे हैफेड, वीटा के उत्पाद : अरविंद शर्मा

प्रदेश में इस साल स्थापित किए जाएंगे 350 वीटा बूथ
सोनीपत में सोमवार को वीटा बूथ का लोकार्पण करते सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 मई (हप्र)

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हैफेड और वीटा के गुणवत्तापरक उत्पाद जल्द ही एक छत के नीचे मिलेंगे। इसके लिए डेयरी फेडरेशन और हैफेड मिलकर मॉडल पार्लर स्थापित करेंगे। इससे विश्वस्तरीय उत्पादों की बड़ी रेंज आमजन को उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के अनुरूप इस साल प्रदेश में 350 नये वीटा बूथ स्थापित किए जाएंगे।

Advertisement

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा ने सोनीपत में कामी रोड पर श्याम महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा स्थापित वीटा बूथ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा वीटा बूथ के लिए आगे आना दर्शा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार भरपूर अवसर उपलब्ध करवा रही है।

मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह देश के हर परिवार को सहकार से जोड़ने के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने भी वर्तमान वित्त वर्ष में सहकारिता विभाग को 58.8 प्रतिशत अधिक बजट आबंटित किया है। उन्होंने कहा कि डेयरी फेडरेशन इस साल प्रदेश में 15 प्रतिशत अधिक दूध संकलन के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगा। वहीं मुख्यमंत्री दूध प्रोत्साहन योजना के तहत दूध उत्पादकों के लिए 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आबंटन उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट स्थापित करने व हर खंड में दूध संकलन केंद्र स्थापित करने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।

हरियाणा अपना हक छोड़ेगा नहीं

डॉ. अरविंद शर्मा ने पंजाब द्वारा हरियाणा को पानी देने को लेकर बढ़ाए गए तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा न तो किसी दूसरे का हक छीनता है और न ही अपना हक छोड़ता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को अदालत और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के निर्णयों का सम्मान करना चाहिए।

Advertisement
Show comments