ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए गुजवि प्रशासन प्रतिबद्ध : कुलपति

विद्यालय के नए परिसर में छह नए वार्डन निवासों का किया उद्घाटन
हिसार में बृहस्पतिवार को गुजवि में नवनिर्मित मकानों का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (गुजवि) विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विवि प्रशासन कर्मचारियों को लगातार रिहायशी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहा है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई गुरुवार को विवि के नए परिसर में छह नए वार्डन निवासों के उद्घाटन के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। नए कैम्पस परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। कुलपति ने पौधा रोपित कर नए कैंपस परिसर में इस अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर आम, चांदनी, मोरिंगा, गुलमोहर, चम्पा आदि पौधे रोपित किए गए। कुलपति ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर महाराज के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय का परिसर देश के सबसे हरे-भरे परिसरों में से एक है। उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों से आह्वान किया कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि परिसर में ही स्थित नए घरों में शिफ्ट होने के बाद वार्डन अपने संबंधित छात्रावासों पर और अधिक ध्यान दे सकेंगे।

Advertisement

Advertisement