सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है गुरु : सरोज राठी
गुरु की महिमा का वर्णन करना आसान नहीं है। गुरु के प्रति वह आस्था और विश्वास ही है जो मनुष्य को गुरु से मिलाता है। यह बात नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने किला मोहल्ला स्थित शक्ति मंदिर में पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज (भिक्षु) तपोवन हरिद्वार की पूजा-अर्चना करते हुए कही। चेयरपर्सन सरोज राठी व समाजसेवी रमेश राठी ने डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि गुरु सदैव समाज व अपने शिष्यों का भला चाहता है और भला करता है। गुरु मानव को सदैव धर्म व सत्य के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है। चेयरपर्सन ने कहा कि गुरु मार्ग दिखाता है और मनुष्य उसका अनुसरण करता है।
इस मौके पर स्वामी दिव्यानंद महाराज ने गौ माता की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी व रमेश राठी को आशीर्वाद दिया।