भिवानी में गुरु दक्ष राज्य स्तरीय जयंती समारोह 13 जुलाई को : रणवीर गंगवा
भिवानी (हप्र)
प्रदेश के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा बृहस्पतिवार देर शाम स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में पहुंचे। उन्होंने 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गुरु दक्ष महाराज जयंती समारोह की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गंगवा ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल गुरु दक्ष महाराज के राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन हिसार में किया गया था, अब की बार गुरु दक्ष राज्य स्तरीय जयंती समारोह भिवानी में 13 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय जयंती समारोह ऐतिहासिक एवं यादगार होगा। प्रदेश भर से लोग गुरु दक्ष जयंती समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने राज्य स्तरीय जयंती समारोह में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए और जिम्मेदारी लगाई।
लोक निर्माण विश्रामगृह के बाद उन्होंने राज्य स्तरीय जयंती समारोह के आयोजन के लिए पशु मेला ग्राउंड का भी जायजा लिया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मामन चंद, रमेश टाक, राजेश कुमार, रमेश कुमार, महावीर मोखरा, सुंदर जांगड़ा, सतपाल देकेदार, जयपाल समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।