शिक्षा में योगदान पर गुरचरण सिंह का सम्मान
गांव डाबोदा खुर्द स्थित ग्राम भारती मिडल स्कूल में आयोजित समारोह में शिक्षाविद एवं स्कूल संचालक गुरचरण सिंह को भारतीय शिक्षण मंडल हरियाणा ने शिक्षा और सामाजिक सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। समारोह में हरियाणा प्रकाशन...
Advertisement
गांव डाबोदा खुर्द स्थित ग्राम भारती मिडल स्कूल में आयोजित समारोह में शिक्षाविद एवं स्कूल संचालक गुरचरण सिंह को भारतीय शिक्षण मंडल हरियाणा ने शिक्षा और सामाजिक सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। समारोह में हरियाणा प्रकाशन प्रमुख बलबीर सिंह मलिक और जिला प्रधान डॉ. प्रवीण ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया, जबकि रामजस कॉलेज, दिल्ली के प्रोफेसर विक्रम ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका कृष्णा कुमारी और स्कूल स्टाफ को प्रेरणादायी पुस्तकें भी भेंट की गईं। कार्यक्रम में जिला उपप्रधान महासिंह, पूर्णकालिक मंत्री प्रेम जी, शिक्षिकाएं पुष्पा, सोनिया, रजनी, रेखा, शिखा, पूनम सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×