गुजवि कुलपति को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड
हिसार (हप्र) : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सतत् विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से नवाजा गया। प्रो. नरसी राम को ये अवाॅर्ड विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सौजन्य से विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह सभागार में शुरु हुई 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में दिया गया। बिल्डिंग सस्टेनेबल ओर्गनइजेशनल, साइकोलॉजिकल इश्यूज एंड चैलेंजिज विषय पर हो रही इस संगोष्ठी के मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आरपी बाजपेयी थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यूएनओ ने प्राकृति एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सतत् विकास के जिन 17 उद्देश्यों का निर्धारण किया है, वे उद्देश्य गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के 29 नियमों में पहले से ही स्थापित हैं।