गुजवि छात्र की नशे की ओवरडोज से मौत, दोस्त और सप्लायर पर हत्या का केस
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) के बीटेक छात्र भूपेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने नशे की ओवरडोज को कारण मानते हुए उसके दोस्त और नशा सप्लायर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
ऋषि नगर निवासी 24 वर्षीय भूपेंद्र 3 अगस्त को सुबह करीब 11:15 बजे घर से अर्शदीप नामक युवक के बुलावे पर निकला था। जब वह देर शाम तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ समय बाद अर्शदीप ने फोन कर बताया कि भूपेंद्र की तबीयत बिगड़ गई है और वह उसे सिविल अस्पताल लेकर आया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता सुनील जांगड़ा की शिकायत पर अर्शदीप और नशा सप्लाई करने वाले अनिल सैनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 105 व 123 के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, अर्शदीप ने बताया कि दोनों ने न्यू ऑटो मार्केट की झाड़ियों में जाकर हेरोइन (चिट्टा) का इंजेक्शन एक-दूसरे को लगाया था। नशा लेने के तुरंत बाद भूपेंद्र बेहोश हो गया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।