Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

परीक्षा पास करने को गुजवि ने दिया विशेष मौका

गुरु जम्भेश्वर महाराज के जन्मोत्सव पर लिया फैसला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

किसी कारणवश निर्धारित समय में परीक्षा पास न करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) ने विशेष मौका दिया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरु जम्भेश्वर जी भगवान के 575वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए परीक्षा के लिए यह विशेष मौका देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा यह मौका वर्ष-2011 से मई,जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2025 के बीच डिग्री पूरी करने के लिए योग्य रहे विद्यार्थियों को दिया गया है। इस विशेष परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे, जिनके पास अभी भी परीक्षा देने के अवसर उपलब्ध हैं। इस परीक्षा के लिए सम्बंध डिग्री महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एक वर्षीय कोर्सिज 2022 तक, दो वर्षीय कोर्सिज 2021 तक, तीन वर्षीय कोर्सिज 2020 तक, चार वर्षीय व साढ़े चार वर्षीय कोर्सिज 2019 तक तथा पंचवर्षीय कोर्सिज 2018 तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विषम सेमेस्टर की थ्योरी, प्रेक्टिकल, वायवा-वोस, कंप्रीहेंसिव वायवा-वोस परीक्षाएं विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ तथा सम सेमेस्टर की थ्योरी, प्रेक्टिकल, वायवा-वोस, कंप्रीहेंसिव वायवा-वोस परीक्षाएं सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ होंगी। प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूटीडी, सबंद्ध डिग्री, लॉ, पुराने सम्बद्ध इंजीनियरिंग व मैनेजमैंट कॉलेजिज (एजुकेशन एंड दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर) के विषम सेमेस्टर, वार्षिक कोर्सेज की स्पेशल मर्सी चांस के फार्म ऑनलाइन भरने के लिए भी पोर्टल 01 सितंबर 2025 से खोल दिया जाएगा। एजुकेशन एंड दूरस्थ शिक्षा की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल खोलने की तारीख बाद में तय की जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन केवल ऑफलाइन माध्यम से होगा। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से पहले विश्वविद्यालय द्वारा स्पेशल मर्सी चांस के लिए जारी की गई हिदायतों को ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के पश्चात ही अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन करें।

Advertisement

Advertisement
×