देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देंगे जीएसटी सुधार : रविंद्र छिल्लर
जिला पार्षद एवं भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुए नए जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम हैं। 22 सितंबर से लागू हुए इन सुधारों से गरीब,...
जिला पार्षद एवं भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुए नए जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम हैं। 22 सितंबर से लागू हुए इन सुधारों से गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, छात्र, व्यापारी और कारोबारियों को बड़ा फायदा मिलेगा और आम लोगों की बचत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किला की प्राचीर से जो वादा किया था उसे पूरा किया। नवरात्रि के पहले दिन से लागू हुए ये सुधार जनता के लिए उपहार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि इस जीएसटी उत्सव से हर वर्ग की जेब में राहत पहुंचेगी और आम लोगों की रोजमर्रा की खर्चे कम होंगे। भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि नए सुधारों से टैक्स सिस्टम सरल हुआ है और व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। भाजपा सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता को सुधारना है।